कैडिटों का किया सम्मान
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| एन ए एस कॉलेज में 73 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ वी पी राकेश व राजेन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि एन सी सी कैडिटों ने आर डी परेड व अन्य जगह जाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है व कॉलेज दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। उन्होंने 71 वी एन सी सी कैडिटों की परेड का निरक्षण भी किया व सलामी ली। आर डी परेड, पी एम रैली, व टी एस सी परेड में शामिल छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। परेड ए एन ओ डॉ अन्नू कुमारी की अगुवाई में हुई।प्रतीक चिन्ह पुरुस्कार सोनी सिंह, निखिल चौधरी, नितिन कुमार, निहारिका गौड़, सोनाली गुप्ता आँचल कुमारी, यशिका भारद्वाज, ईशा सिंह,वंशिका त्यागी, आदित्य केशव, तरुण कुमार, उखलेश यादव, मोहित सिंह धामी आकाश त्यागी को मिला व विक्रम सैनी का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment