वेंकटेश्वरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट के कैंपस डायरेक्टर डॉ राजेश पाठक ने ध्वजारोहण कर किया| कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ राजेश पाठक ने सर्वप्रथम ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी की ओर से उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी|
अपने संबोधन में डॉ पाठक ने कहा कि शिक्षक की यही सच्ची देशभक्ति है, कि वह देश के भविष्यरूपी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करें| जिससे कि आगे चलकर यही छात्र देश की उन्नति में योगदान दें | उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से देशभक्त रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के अपना जीवन देश को आजाद कराने में समर्पित कर दिया, उन्होंने कहा कि चाहे कोई संस्थान हो या देश हो उसकी उन्नति के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए| कार्यक्रम का संचालन डॉ गरिमा ने किया|
इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ एस पी पांडे, बी.एड डायरेक्टर डॉ आशीष बालियान, बी.एड प्राचार्य सलोनी देशवाल, आरबी ढाका, विश्वास राणा एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे|




No comments:
Post a Comment