संस्थान के शिक्षक गरीब बच्चों को देंगे निशुल्क शिक्षा - डा राजीव त्यागी
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस मेरठ परिसर की ओर से दसवीं व बारहवीं के आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए ”निशुल्क कोेचिंग“ देने की महत्वपूर्ण योजना “ऑपरेशन स्माइल" का आज विधिवत शुभारंभ हो गया।
श्री वैकेटेश्वरा विश्वविद्यालय” के मेरठ परिसर के काॅन्फ्रैंस हाॅल में आयोजित “ऑपरेशन स्माइल" योजना का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा राजीव त्यागी, कैम्पस निदेशक डा राजेश पाठक, निदेशक ऐजुकेशन विभाग डा आशीष बालियान एवं रजिस्ट्रार डा एस.पी पाण्डेय ने सॅंयुक्त रूप से किया।
“ऑपरेशन स्माइल" योजना की जानकारी देते हुए श्री वैकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा राजीव त्यागी ने बताया कि इस योजना के तहत मेरठ परसिर के शिक्षकों की चार-चार सदस्सीय दो टीमें प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को जनपद के विभिन्न दूर दराज के गाॅवों, जहां कोचिंग पढाने के लिए शिक्षक उपलब्ध नही है, वहां जाकर दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के आने तक छात्र-छात्राओं को "निशुल्क कोचिंग' देगें ताकि वो छात्र बोर्ड की परीक्षाओं में शहरी एवं साधन सम्पन्न बच्चों को कडी चुनौती पेश कर सकें। उन्होने बताया कि इस योजना के लिए जनपद मेरठ एंव आस-पास के जिलों के 35 गाॅवों का चयन किया गया है। जहाॅं जाकर संस्थान के शिक्षक एवं पी.जी के छात्र गांवों के दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देगें। कैम्पस के निदेशक डा राजेश पाठक ने बताया कि संस्थान इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं पर्यारण संरक्षण जैसी विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक योजनाओं पर लगातार काम कर रहा है। इस अवसर पर बी.एड प्राचार्या सलोनी देशवाल, डा राजेश कुमार, डा गरिमा, संदीप शर्मा, रेशु कुमार, गौरव, कविता, भारती, अरूण चैहान, विनय यादव, उर्वशी सोम, आभा शर्मा, मोना चैधरी, नीरज चैहान, मनेन्दर, सुगंधा सिन्हा, अतुल कुमार, संदीप मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपिस्थत रहें।

No comments:
Post a Comment