NEWSUP 24x7 ।मेरठ। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ द्वारा स्वच्छता के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए मेरठ जिले के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ रोड, मेरठ के प्रांगण में आज एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम( मिनी आई. सी. ओ. पी. ) का आयोजन किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करता है और आम जनमानस को जागरूक करता है। आज का कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 जनवरी, 2020) के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुलविंदर सिंह, माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत, मेरठ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हमें स्वच्छता को अपने स्वभाव का हिस्सा बनाना बहुत आवश्यक है। सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं, वह जनता के हित के लिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ऐसी ही एक लोक कल्याणकारी योजना है जो अब एक जन आंदोलन बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर हम में से हर एक व्यक्ति अपने घर और घर के आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखे तो गांव और शहर, प्रदेश और हमारा पूरा देश स्वच्छ रहेंगे। श्री कुलविंदर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 जनवरी 2020) का परिचय देते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मेरठ शिवानंद पांडेय ने कहा कि लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ के अंतर्गत मेरठ और सहारनपुर मंडलों के सभी जनपद शामिल हैं। यह मिनी आई. सी. ओ. पी स्वच्छता के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें देश के एक नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर न केवल अपने घर बल्कि अपने गली मोहल्ले और समग्र वातावरण को साफ सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए। यह कार्यक्रम व्यवहार परिवर्तन संचार के रूप में स्वच्छता के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित हर एक को स्वच्छता का दूत बनकर कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ व्याख्यान देते हुए टीम क्लीन, मेरठ के कोऑर्डिनेटर अमित अग्रवाल ने बच्चों को स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 जनवरी 2020) और स्वच्छता के लिए सरकार के विभिन्न प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। आई सी ओ पी के अंतर्गत नारा लेखन चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी कराई गईं और 25 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राग नित्य कला मंच बागपत से आए सांस्कृतिक दल ने स्वच्छता के विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ रोड, मेरठ की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गोयल ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को संदेश दिया कि स्वच्छता के विचार और व्यवहार को अपने जीवन में चरितार्थ करें।
कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं श्रीमती गीता सिरोही, श्रीमती आयुषी शर्मा, श्रीमती फरहा, श्रीमती सोनिया, श्रीमती गीता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ रोड मेरठ के पूरे विद्यालय परिवार ने सहयोग किया किया। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन श्रीमती हुमा कौसर ने किया। कार्यक्रम में कुल 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।




No comments:
Post a Comment