| प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद चेयरमैन विष्णु शरण, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सहायक निदेशक टीएन तिवारी, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक एमआईटी आलोक चौहान |
- 8 फरवरी 2020 को होगा विशाल रोजगार मेला, 73 कंपनियां होंगी शामिल
- श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन
- अगर पाना है जॉब तो 8 को जाएं एमआईटी
मेरठ।
परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तर प्रदेश स्तर के विशाल रोजगार मेले के विषय में प्रेस वार्ता का आयोजन
किया गया। इस दौरान एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश
के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रम एवं सेवायोजन
विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, नेशनल करियर सर्विस भारत सरकार और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ के संयुक्त प्रयासों से
प्रदेश स्तर का विशाल रोजगार मेला 8 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में 77 नेशनल एवं मल्टीनेशनल
नामचीन कंपनियां शामिल होंगी । रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु लगभग
8960 रिक्तियां हैं। जिसमें हाई स्कूल, इंटर, सभी डिप्लोमा, आईटीआई, बीटेक,स्नातक,
परास्नातक और सभी ग्रेजुएट अभ्यार्थी भाग ले सकेंगे।
सहायक
निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन टी.एन तिवारी ने बताया कि रोजगार मेला अभ्यार्थियों के लिए
पूर्णता निशुल्क है। बेरोजगार अभ्यार्थी बिना किसी शुल्क के रोजगार मेले में भाग ले
सकते हैं। जिले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत छात्र रोजगार मेले में सीधे भाग ले
सकते हैं और जो छात्र सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वे छात्र www.jobfairatmit.in
वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या फिर सीधे 8 फरवरी 2020 को मेरठ इंस्टीट्यूट
ऑफ टेक्नोलॉजी में पहुंचकर भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए कम्पनियों
के एच.आर. अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी अधिकारी भी रोजगार मेले में उपस्थित रहेगें।
कंपनियों के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा छात्रों का चयन करेंगे।
चयनित छात्रों को रोजगार मेले में ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को
5 रिज्यूमे, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, सेवायोजन पंजीयन कार्ड,कॉलेज आईडी और मूल प्रमाण
पत्र फोटो कापी सहित लाने होगें।
एमआईईटी
ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने बताया की मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनएच-58 द्वारा हर साल रोजगार
मेले आयोजित किए जाते हैं, जिसमें पिछले साल 2019 में 2000 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार
दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विश्व की कौशल राजधानी बने।
उस दिशा में किया गया यह छोटा सा प्रयास है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पीएम का
सपना है।
प्रेस
कॉन्फ्रेंस में एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल,एमआईटी के वाइस चेयरमैन
पुनीत अग्रवाल, एमआईटी के निदेशक डॉ आलोक चौहान, सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल टीएन
तिवारी, प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment