न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित जनपद अमरोहा के सबसे बड़े 640 बेडड़ निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल "विम्स" मैं आज वैश्विक महामारी"कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 13 वें दिन चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने आज इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान के साथ साथ आज राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने गंतव्यों की ओर लौट रहे गरीब, बेसहारा लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी।
इसके अलावा रैनबसेरों, एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी भोजन के पैकेट वितरित किये गये।इसी कड़ी में वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी के अनुसार कोरोना से जीतने की इस जंग के अगले चरण मैं कल 29 मार्च को वेंकटेश्वरा समूह की ओर से एक लाख इक्यावन हज़ार के तीन चैक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मैं क्रमशः जिलाधिकारी मेरठ, जिलाधिकारी अमरोहा एवं जिलाधिकारी ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के माध्यम से कुल राशि(चार लाख तरेपन हजार) जमा कराई जाएगी। प्रतिकुलाधिपति व महानिदेशक"विम्स"डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि कल से ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकर्ताओ,एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों को भी"विम्स"की और से"निःशुल्क मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर भेंट किये जायेंगे, एवं "उन्नत भारत"योजना के तहत वेंकटेश्वरा द्वारा गोद लिए गए 5 गाँवो को सेनिटिज़्ड किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment