न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित जनपद अमरोहा के सबसे बड़े 640 बेडड़ निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल "विम्स" मैं आज वैश्विक महामारी"कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 12 वें दिन गुरुवार को चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने आज इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालयों पर जाकर उनको मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर भेंट किया, इसके साथ ही आज फिर से क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अपने जनपद के विभिन्न पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी,विभिन्न बैंक परिसरों, एटीएम केबिन मैं सैनिटाइजर के स्प्रे के साथ एटीएम सुरक्षाकर्मियों को"सुरक्षा मास्क"पहनाकर एवं हैंड सैनिटाइजर भेंट कर ईश्वर से उनके स्वस्थ रहने की कामना की।
वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी के अनुसार कोरोना से जीतने की इस जंग के अगले चरण मैं जनपद के विभिन्न सार्वजनिक छेत्रो रेलवे,बस स्टैंड,विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रेन बसेरा करने वाले गरीबों,बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगा। प्रतिकुलाधिपति व महानिदेशक"विम्स"डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि कल से ग्राम प्रधानों,आशा कार्यकर्ताओ,एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों को भी"विम्स"की और से“निःशुल्क मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर भेंट किये जायेंगे”। चैयरमेन डॉ सुधीर गिरी ने इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की घडी मैं राष्टª के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पूरे वेंकटेश्वरा हॉस्पिटल की ओर से रात दिन इससे लड़ने का आवाहन किया ।


No comments:
Post a Comment