न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में मेरठ शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में फैब्रिकेटेड इलेक्ट्रिक रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फैब्रिकेटेड इलेक्ट्रिक रिक्शा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मेरठ शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग,हैंड हाइजीन, कफ एटिकेट्स,घर से बाहर निकलने पर मास्क अथवा साफ कपड़े से नाक व मुंह को ढकने, भीड़ वाले आयोजन में जाने से परहेज करने, दो गज की दूरी बनाए रखने और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के प्रति लोगों को जागरूक करने और बचाव उपायों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर सांसद राजेंद्र अग्रवाल के ने कहा कि आज कोरोनावायरस से पूरा विश्व लड़ रहा है। अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बनी है, विभिन्न देशों में वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के कार्य में लगे हुए हैं।
वर्तमान में बचाव ही एकमात्र उपाय है। दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा बार-बार हाथ साबुन से धोने की सलाह को को व्यवहार में लाना होगा। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना उचित है।अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश में मृत्यु दर कम है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मेरठ शिवानन्द पाण्डेय ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में लोगों को व्यवहार परिवर्तन संचार के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग,हैंड हाइजीन और कफ इटीकेट्स को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस प्रचार अभियान के तहत मेरठ शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों और आसपास के गांवों को शहर से जोड़ने वाली सड़कों के किनारे बैनर लगाए जाएंगे।
मेरठ शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 3000 पोस्टर लगाए जाएंगे।फैब्रिकेटेड इलेक्ट्रिक रिक्शा और साउंड सिस्टम का प्रयोग करके लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के उपाय और सरकारी दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment