- विख्यात शिक्षाविद् एवं टाटा समूह के पूर्व सीनियर वाईस प्रैसीडैन्ट प्रो0 डॉ0 डीएन राव वेंक्टेश्वरा समूह के सीईओ बने
- देश एवं दुनिया के इतने बड़े शिक्षाविद् का वेंक्टेश्वरा के साथ जुड़ना उच्च शिक्षा में एक नये युग की शुरुआत- डॉ0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। वेक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ विश्वविद्यालय /सस्थान के लिए ऐतिहासिक एवं उपलब्धियों से भरा हुआ रहा। देश के विख्यात शिक्षाविद् एवं टाटा समूह टीसीएस के पूर्व सीनियर वाईस प्रैसीडेन्ट एवं देश के कई नामचीन विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति एवं विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार घाना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 डॉ डीएन राव ने आज पूरे वेक्टेश्वरा समूह के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने इसको शिक्षा जगत के लिए उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रो राव के लगभग 40 सालो के राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं इन्डस्ट्रीयल के अनुभवो का लाभ यहां के छात्र-छात्राओ को मिलेगा। विश्वविद्यालय के डॉ सीवी रमन कान्फ्रेस हॉल में सबसे पहले समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बुकै एवं सम्मान चिन्ह देकर प्रो राव का संस्थान में स्वागत किया।
इसके बाद सीनियर एचआर हेड शिव शंकर ने प्रो राव की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं औद्योगिक जगत में विभिन्न वरिष्ठ पदो पर रहते हुए उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि एनआईटी मैसूर से बीटेक के बाद उन्होने आईआईटी मुम्बई से एमटैक के बाद आईआईएम अहमदाबाद से डाक्ट्रेट की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होने लन्दन के प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग/डेवल्पमेंट एवं चार्टेड फानेन्शियल एनेलिस्ट की डिग्री ली।
12 वर्षो तक घाना, लन्दन, श्रीलंका एवं साऊदी अरब के टॉप संस्थानो में कुलपति रहने के बाद उन्होने लम्बे समय तक टाटा ग्रुप में सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट के रुप में काम किया। देश मे दिल्ली विश्वविद्यालय समेत, एमेटी यूनिवर्सिटी के अलावा उन्होने राजस्थान में कैरियर पाईन्ट विश्ववि़द्यालय, सुरेश ज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के रुप में काम किया। वर्तमान में प्रो राव लिग्यांस विश्वविद्यालय फरीदाबाद में कुलपति के रुप में कार्यरत थे। अपने सम्बोधन में प्रो डीएन राव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय के तय सैलेबस के साथ-2 राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय जरुरतो के अनुरुप टैंड प्रोफेशनल्स’’ तैयार करना है।
ताकि वो कोर्स पूरा होते ही इन्डस्ट्री के फ्रेम में फिट हो सके इसके लिए, उन्होने इस साल देश की 500 से अधिक नामचीन कम्पनियों के साथ शैक्षणिक अनुबंध के लिए प्लान तैयार किया है। उन्होने कहा कि वेंक्टेश्वरा समूह के एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानो में एक साथ ’’यूनिफार्म पॉलिसी’’ के तहत काम करेगे। इस अवसर पर निदेशक शिक्षा डॉ0 संजय तिवारी, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, मार्केटिंग हेड प्रदीप, उपकुलसचिव विकास कौशिक, प्रभारी कुलसचिव आर0बी0 ढाका, मार्केटिंग मैनेजर ब्रजपाल सिंह, डॉ0 गरिमा भरतिया, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment