News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 25, 2020

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री ने किया ऑनलाइन प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन



  • कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री ने किया ऑनलाइन प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन 




न्यूज़ यूपी 24x7 |मेरठ| मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्री एकेडमिक पैनल के साथ मिल कर "मैजेस्टिक  स्किल  विल लीड " के अंतर्गत एक ऑनलाइन प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


इस प्रतियोगिता का आयोजन महेश मुंजाल- कन्वेनर सीआईआई इंडस्ट्री एकेडेमिया पैनल वेस्टर्न उत्तर प्रदेश व मैनेजिंग डायरेक्टर मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की प्रेरणा व सहयोग से हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्री और अकादेमी के अंतर को कम करना था । सात दिन तक चली इस प्रतियोगिता मे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने चार-चार के समूह बनाकर एक-एक इडस्ट्री द्वारा दिए गए  विषय पर ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया। 



इस तरह कुल 44 समूह ने 44 विषयो पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसका मूलयांकन इंस्डस्ट्री के एक्सपर्ट्स के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का अंतिम दिन तीन टीम्स को फर्स्ट, सेकंड व थर्ड पुरस्कार दिया गया । संस्था के चेयरमैन विष्णु शरण ने सभी विजेता छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की। 

चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को अनवरत प्रयास करने है और इसमें सभी की अपनी अपनी भूमिका है । आत्मनिर्भर भारत केवल कंप्यूटर साइंस के ज्ञान से नहीं बना जा सकता इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग की भी विशेष भूमिका है। सभी कुछ तो मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भर है । इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के ज्ञानवर्धन व इंडस्ट्री एक्सपोज़र मे अपनी विशेष भूमिका रखती है और इसके आयोजन मे सहयोग के लिए सभी ज़जस व महेश मुंजाल का विशेष आभार प्रकट किया । 

उन्होंने यह भी कहा की इस तरह की प्रतियोगिताएं इंडस्ट्री के साथ मिलकर सभी इंजीनियरिंग ब्रांचेज के लिए आयोजित करनी चाहिए । संस्था के निदेशक डॉ मयंक गर्ग ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताएं इंस्टिट्यूट एंड इंडस्ट्री के बीच के अंतर को कम करने मे सहयोग करने के साथ साथ छात्रों मे एक दूसरे से सीखने के साथ साथ प्रतोयोगिता की भावना को भी बढ़ावा देती है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणास्रोत महेश मुंजाल ने कहा की इस प्रतियोगिता से छात्रों ने "लर्निंग बाय  टीचिंग" एप्रोच से  सीखा और यह उनकी प्रेजेंटेशन एंड कॉग्निटिव स्किल के बढ़ने मे विशेष सहयोग करेगी। वह भविष्य मे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे  । 

इस आयोजन मे सीआईआई की राष्ट्रीय कौशल शिक्षा समिति के सदस्य अजय गोयल, राजेश बुधिराज, डायरेक्टर ऑपरेशंस रूट्स कूलिंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा, एनके जालान, सलाहकार मेसर्स अवेनिअर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गौरव पाल व इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की विशेष जिम्मेदारी का निर्वाहन किया । इस आयोजन में शैलेन्द्र त्यागी, अंकित शर्मा, नेहा दीक्षित, संदीप सिरोही, अजय चौधरी  का विशेष योगदान रहा ।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here