- वेंकटेश्वरा के विम्स हॉस्पिटल में 28 संक्रमित मरीजो ने कोरोना को हराया
- वैश्विक महामारी कोरोना के सफल उपचार में विम्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- देश के बड़े अस्पतालों को निःशुल्क उपचार के लिए प्रेरित करेग- प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी
- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएँगे- कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| वैश्विक महामारी कोरोना के सफल उपचार में विम्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड। वेंकेटेश्वरा के विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर वैश्विक महामारी कोरोना को चारों खाने चित्त करते हुए 28 मरीजों ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग। वेंकटेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गजरौला में वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लगातार 124वें दिन फिर बड़ी सफलता हासिल कर सबको चौकाया । आज फिर अमरोहा, संभल, हापुड़, मेरठ एवं अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की अच्छे उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं जिला प्रशासन द्वारा आज इन सभी कोरोना विजेताओं को उपहार देकर एवं इनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनकी शानदार विदाई की गई।
कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि देश और दुनिया के सरकारी एवं निजी अस्पतालो के लिए विम्स एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित हो गया है । उन्होंने कहा कोरोना काल के पिछले चार माह में शत प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ निशुल्क प्रभावी उपचार देकर 250 से अधिक संक्रमितों को काल के गाल से निकालने की सफल गाथा को पूरी रिकार्डिंग एवं दस्तावेजों के साथ डब्ल्यू एच ओ समेत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को जड़ से उखाड़ने के लिये विम्स यू.पी के साथ साथ दूसरे प्रदेशों के कोरोना मरीजो को भी निःशुल्क उपचार के लिए अपने यहाँ आमंत्रित करता है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि अब हमारे हॉस्पिटल में 270 संक्रमित मरीजो में से मात्र 12 मरीज ही बचे हैं उन्होंने कहा कि पीएमओ पोर्टल एवं सीएम पोर्टल पर विम्स के निःशुल्क उपचार की सफल यात्रा को अपलोड कर देश के दूसरे बड़े हॉस्पिटलस समूहों को निःशुल्क उपचार के लिए प्रेरित करेग । इस अवसर पर कुलपति प्रो पीके भारती, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, नर्सिंग हेड पॉलिन, अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment