- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में पाँच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शानदार समापन
- योद्धा मिलिट्री ऐकेडमी (स्ट्राईकर) के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण के लिए वेंक्टेश्वरा में शुरु होगी शूटिंग रेंज समेत आत्मरक्षा के दो नये पाठ्यक्रम
- वेंक्टेश्वरा के समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं योद्धा मिलिट्री ऐकेडमी के निदेशक कर्नल अमरदीप त्यागी एवं कर्नल संजय पवाँर ने विजेता बालिकाओ एवं महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में आज मंगलवार को महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उददेश्य से एवं महिलाओ के सैल्फ डिफैन्स के लिए आयोजित पाँच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शानदार समापन हुआ। मार्शल आर्ट के विख्यात प्रशिक्षक गौरव जैन एवं प्रेमशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ट्रेनर्स ने देश के विभिन्न हिस्सो से आयी एक दर्जन बालिकाओ एवं महिलाओ को काली, सिलहर, कर्वभागा (सभी मार्शल आर्ट तकनीक) एवं अन्य आत्मरक्षा के शानदार गुरु सिखाये।
आत्म रक्षा शिविर के समापन/पुरुस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी,योद्धा मिलिट्री ऐकेडमी के निदेशक कर्नल अमरदीप त्यागी, स्ट्राईकर डिफेन्स के निदेशक कर्नल संजय पवाँर आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है, कि आज देश में विश्व की आधी आबादी मातृशक्ति को सशक्त बनाने एवं महिला सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी कडी में इसी सत्र से वेंक्टेश्वरा अपने परिसर में विश्वस्तरीय शूटिंग रेन्ज समेत महिलाओ की आत्मरक्षा के दिशा में दो नये पाठ्यक्रम शुरु करने जा रहा है।
योद्धा मिलिट्री ऐकेडमी के निदेशक कर्नल अमरदीप त्यागी ने बताया कि वेंक्टेश्वरा संस्थान के सीईओ डॉ डीएन राव के साथ मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर एंव आत्मरक्षित बनाने के लिए दोनो संस्थान मिलकर काम करेगें। इस अवसर पर रणप्रीत कौर, शिखा सिंह, मृगना, रिशिता, अंजलि, नेहा, सुमन, प्रियंका राठी, कशिश त्यागी, दिव्यांशी को प्रशस्ति पत्र एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेश दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, विकास कौशिक, विकास भाटिया एवं मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोगा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment