- बलिया जनपद में पत्रकार की हत्या के विरोध में दिया जिलाधिकारी मेरठ ज्ञापन
- उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो - अजय चौधरी, जिलाध्यक्ष, एबीपीएसएस
न्यूज़ यूपी 24x7 |मेरठ| उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस का विरोध करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ इकाई द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में मेरठ जिला कार्यकारिणी के सभी पत्रकार बंधुओं ने पत्रकार की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को प्रेषित जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया। इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी एवं पत्रकार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं चिकित्सा की सेवाएं देने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा पत्रकारों को मेडिकल क्लेम और आयुष्मान भारत जैसी मेडिकल सेवाओं से लाभ मिले। पत्रकारों द्वारा दी जा रही तहरीर को पुलिस गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करें और उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि पत्रकारों को सुरक्षा का एहसास हो।
इस दौरान पत्रकार सुरक्षा समिति के मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद तैयब, महामंत्री मोहम्मद शहजाद, सचिव अकरम शाह, जिला सचिव जिया चौधरी, अरुण कुमार, आबिद खान, कादर सैफी, रिहान आलम, जावेद अब्बासी, अनीश, रिजवान चौधरी आदि मेरठ जिले के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment