- राष्ट्रीय खेल दिस पर वेंक्टेश्वरा में महिला हॉकी टूर्नामेन्ट-2020 का शानदार आयोजन
- वेंक्टेश्वरा ऐकेडमिक एकादश ने वेंक्टेश्वरा प्रशासन की टीम को पाँच/दो गोल के अन्तर से हराकर ध्यानचन्द ट्रॉफी पर जमाया कब्जा’’
- महिला सशक्तीकरण की दिशा में संस्थान लगातार काम कर रहा है- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
- खेलो को बढावा देने के लिए 15 सितम्बर से मेरठ एवं गजरौला दोनो परिसर में शुरु हो जायेगी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इन्डोर एवं आउटडोर शूटिंग रेंज- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा कैम्पस मे खेलों को बढावा देते हुए एवं महिला सशक्तीकरण की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए वेंक्टेश्वरा महिला हॉकी टूर्नामेन्ट-2020 का शानदार आयोजन किया गया जिसमे ऐकेडमिक एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश को हराकर ध्यानचन्द ट्रॉफी पर कब्जा किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में आयोजित वेंक्टेश्वरा महिला हॉकी टूर्नामेन्ट-2020 का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, योद्धा ऐकेडमी के निदेशक कर्नल अमरदीप त्यागी, सेवानिवृत बिग्रेडियर एन0एस0 ढिल्लन आदि ने दोनो टीमो के खिलाडियो से परिचय प्राप्त करके किया।
डेढ घन्टे चले इस मुकाबले में दोनो टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अन्तिम 20 मिनट मे ऐकेडमिक एकादश ने दनादन 03 गोल दागकर ध्यानचन्द ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वेंक्टेश्वरा प्रशासन एकादश की टीम दो गोल ही कर पायी। मुख्य अतिथि ने ऐकेडमिक एकादश की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा राजीव त्यागी ने बताया कि 15 सितम्बर से मेरठ एवं गजरौला दोनो परिसर में अन्तर्राष्टीय स्तर की इन्डोर एवं आउटडोर शूंटग रेंज शुरू हो रही है। इस अवसर पर ऐकेडमिक एकादश की कप्तान अलका सिंह, प्रशासनिक एकादश की कप्तान पूजा सिंह, सीईओ, डॉ डीएन राव, कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक ऐकेडमिक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ अलका सिंह, प्रिंयका सहाय, ब्रजपाल, पूजा सिंह, डॉ चन्द्रभान त्यागी, सोनी राघव, विकास भाटिया, विकास कौशिक, मोहित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment