NEWSUP24X7|MEERUT| पिछले दिनों अलीगढ़ के पत्रकार एवं एबीपीएसएस युवा विंग के प्रदेश संयोजक खालिद अंसारी पर खबर की कवरेज के दौरान हुए हमले के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में एबीपीएसएस मेरठ इकाई ने अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत कुमार के द्वारा एसएसपी अलीगढ़ को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया।
सोमवार को मेरठ जिले के वरिष्ठ एवं गणमान्य पत्रकारों ने एडीजी मेरठ जोन को अलीगढ़ मामले से अवगत कराते हुए जल्द कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया। एडीजी मेरठ जोन ने पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले और उत्पीड़न की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा, कि पत्रकार समाज का मुख्य अंग है, जिसका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एडीजी ने अलीगढ़ पत्रकार खालिक अंसारी के मामले की जल्द एवं उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ,उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महासचिव संजय वर्मा ,सचिव जिया चौधरी और गौहर अनवर, महानगर उपाध्यक्ष विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment