News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 28, 2019

दहेज के लोभियों को दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक, सभी रह गए दंग


NEWSUP24X7| उत्तर प्रदेश के संभल में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब बारात चढ़त के बाद निकाह की तैयारी चल रही थी. यहां अचानक दूल्हे ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल मांगी तो युवती के परिजन हैरत में पड़ गये। ऐसे में युवती ने कड़ा फैसला लेते हुए दहेज लोभी दूल्हे के साथ निकाह से इंकार कर दिया। पंचायत भी बेनतीजा रही और दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। वहीं आनन फानन में दूसरे युवक के साथ युवती का निकाह करा दिया गया। मामला बहजोई थाना इलाके के रम्पुरा गांव का है और बारात बदायूं जनपद के इस्लामनगर से आई थी। बदायूं  जिले के इस्लामनगर निवासी युवक की शादी बहजोई के गांव रम्पुरा निवासी एक युवती के साथ तय हुई थी। 
शादी की रस्में पूरी करने के लिए बीती 26 जून की शाम को दूल्हा व उसके परिजन बारात लेकर खुशी खुशी दुल्हन के घर पहुंच गये। बैंड बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची, जहां पर खुशी-खुशी दुल्हन के परिजनों ने बारात का स्वागत किया। नाश्ता और दावत करने के बाद जब निकाह की तैयारियां शुरू हुईं तो दूल्हे व उसके परिजनों ने दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग शुरू कर दी। बहुत देर तक इसके चलते निकाह की रस्म रूकी रही। दुल्हन के परिजनों द्वारा विनती करने के बावजूद दूल्हा पक्ष के लोग नहीं माने। बाद में बुलेट बाइक के बदले एक लाख रूपये की मांग करने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में नोंकझोंक शुरू हो गई। नोंकझोक के बीच खुद दुल्हन ने दहेज मांगने वाले दूल्हे के साथ निकाह करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन के परिजन भी अपनी बेटी के समर्थन में आ गये और  परिजनों ने भी शादी करने से साफ मना कर दिया। 
इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। देर रात तक चली पंचायत के बाद आखिर तय हुआ कि निकाह नहीं होगा। बिन बारात दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के वापस लौट गया। उधर दुल्हन की शादी न होने से मायूस परिजनों ने अपने रिश्ते में ही दूसरे युवक को शादी के लिए तैयार कर लिया और निकाह की रस्म पूरी करते हुए दुल्हन युवक के साथ खुशी खुशी विदा की गई। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here