भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक पांच दिवसीय इंस्पायर साइंस कैंप आयोजित किया जाएगा । इसमें इसमें 11वीं विज्ञान के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे । विद्यार्थियों को इसमें हिस्सा लेने के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या सीधे कॉलेज में पहुंचकर आवेदन करना होगा । प्रावीण्यता के आधार पर 150 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
10वीं में 85 फीसदी अंक अनिवार्य
इंस्पायर कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जरूरी है, कि वह प्रथम श्रेणी में दसवीं उत्तीर्ण हो। उत्तर प्रदेश बोर्ड वालों के लिए न्यूनतम अंक 85 फीसदी होना जरूरी है, सीबीएससी वालों के लिए ए-1 ग्रेड तथा आईसीएसई के लिए 95 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह कैम्प पूर्णरूप से आवासीय और निःशुल्क होगा। छात्र-छात्राओं के भोजन, आवास तथा यात्रा भत्ता की व्यवस्था की जाएगी। इसमें गणित, भौतिकी, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भू-विज्ञान तथा पर्यावरण विज्ञान के राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक भाग लेंगे तथा छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment