- एमसीए प्रथम और बी.टेक 5वें स्थान पर
NEWSUP24X7|MEERUT| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
(एकेटीयू) लखनऊ से सम्बद्ध कॉलेजों के प्रथम वर्ष के परिणाम के आधार पर कॉलेजों की
रैंकिंग जारी की । एकेटीयू ने संस्थानों की रैंकिंग प्रथम वर्ष में छात्रों के प्रदर्शन
के आधार पर जारी की ।
इस दौरान एकेटीयू रैंकिंग के आधार पर मेरठ इंस्टिट्यूट
ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) मेरठ का एमसीए प्रथम स्थान पर ,बी.टेक प्राइवेट
कॉलेजों में 5वें स्थान पर, बी.फार्मा 17वें स्थान पर, एमबीए 20वें स्थान पर रहा
।
इस
दौरान एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, महानिदेशक लेफ्टिनेंट
जर्नल जेएम गर्गा, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ डीके शर्मा ने सभी
शिक्षकों को उपलब्धि पर बधाई दी ।


No comments:
Post a Comment