News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 6, 2019

टीसीएस द्वारा क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम



NEWSUP24X7|MEERUT| बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में टीसीएस कंपनी द्वारा एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ | जिसका विषय क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर रहा| इस दौरान टीसीएस से मुख्य वक्ता ने बताया कि क्लाउड  कंप्यूटिंग एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिससे आप अपनी आईटी क्षमताओं का विकास अपनी इच्छा अनुसार या अपने बिज़नेस की जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं और उनको कहीं भी – दफ्तर, घर या छुट्टियों में गए किसी रमणीक स्थल पर इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि क्लाउड किसी नेटवर्क जैसे इंटरनेट के द्वारा प्राप्य है |



ग्राहकों को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर यानि बुनियादी ढांचे या उपकरण में किसी भी निवेश करने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए क्लाउड लंबे समय में बहुत ही किफायती साबित होता है।
इसके अलावा, क्लाउड का भुगतान आपको सेवा प्रदाता को आपके संसाधनों की मांग के आधार पर भुगतान करना होता है | इस तरह ग्राहक कोई अनावश्यक या अतिरिक्त भुगतान करने से बच जाता है और केवल उतना ही पैसा देता है, जितने संसाधनो का इस्तेमाल उसके बिज़नेस द्वारा किया जाता है – कम संसाधन तो कम पैसा और ज्यादा संसाधन तो ज्यादा पैसा।

एफडीपी में मेरठ और आसपास के जनपद से 47 शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्लेसमेंट हैड आकांक्षा अग्रवाल, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर सुनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here