न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर एवं वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स का नवान्गुतक छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेन्टेशन प्रोग्राम "आरम्भ-2019" का आज शानदार आगाज हुआ। जिसमें संस्थान प्रबन्धन ने सभी छात्र-छात्राओं को देश सेवा की शपथ के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में अन्तराष्ट्रीय जरूरतों के अनुरूप अपग्रेड होने के सुझाव दिये।
| मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देते प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डा0 राजीव त्यागी |
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में आयोजित ”आरम्भ-2019“ समारोह का शुभारभ मख्य अतिथि एकेटीयू के पूर्व कुलपति एवं एवं वर्तमान में देश की सबसे बडी रसायन इन्ड्रस्ट्री इण्डिया ग्लाईकोल लि0 के वाईस प्रैसीडेन्ट डा प्रो. राकेश कुमार खॅन्डाल, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 राजीव त्यागी एवं मेरठ परिसर के निदेशक डा0 राजेश पाठक आदि ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
| कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि डॉ. प्रो. राकेश कुमार खॅन्डाल, प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी, निदेशक डॉ राजेश पाठक |
राष्ट्रगान के उपरान्त ”आरम्भ-2019“ समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 राकेश कुमार खॅन्डाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी /स्टॅाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में आपको देश सेवा के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय मानको एवं जरूरतो के मुताबिक ऐसे प्रोफेशनल्स तैयार करने होगे,जो किसी भीराष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय मंच पर प्रभावी तरीके से अपने आप को समायोजित कर सके। उन्होने तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण एवं योग व आध्यात्मिक शिक्षा को भी प्रत्येक पाठयक्रम का हिस्सा बनाने की बात कही।
| एकेटीयू के पूर्व कुलपति एवं इण्डिया ग्लाईकोल लि0 के वाईस प्रैसीडेन्ट डा. प्रो. राकेश कुमार खॅन्डाल |
”आरम्भ-2019“ को सम्बोधित करते हुए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि जीवन में ”समय प्रबधंन“ एवं सेल्फ ऐटीट्यूड (स्ंवय का नजरिया) आपको दूसरो से अलग करता है। उन्होने कहा कि देश भक्तों एवं महापुरूषों के अलावा हमारें रोड माॅडल हमारे बीच में ही है। उन्होने ग्रुप के चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे उन्होन एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर विभिन्न विषम परिस्थियों का सामना करते हुए एक छोटे से शिक्षण संस्थान की शुरूवात की जो आज दो विश्वविद्यालयों, दो मेडिकल काॅलेज एवं दो दर्जन से अधिक तकनीकी शिक्षण संस्थानों समेेत शिक्षा का एक विराट व्रक्ष बन चुका है ये सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक द्रष्टिकोण का ही परिणाम है।
![]() |
| प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डा0 राजीव त्यागी |
कैम्पस निदेशक डा0 राजेश पाठक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको स्वालम्बी बनाने में संस्थान कोई कोर कसर बाकी नही छोडेगा। उन्होने “यंग इण्डिया स्किल इन्डिया“ डिजिटल इण्डिया के साथ-साथ आध्यात्मिक इन्डिया की वकालत की। कार्यक्रम को निदेशक ऐजुकेशन डा0 आशीष बालियान एवं कुलसचिव डा0 एस0पी0 पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
![]() |
| इंडक्शन कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक छात्र एवं उनके अभिभावक |
संस्थान के निदेशक ने अतिथियों को स्म्रति चिन्ह एवं तुलसी का पौधा भेंट का सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुगंधा सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्र अन्जनय सिंह, बी0एड प्राचार्या सलोनी देशवाल, डा0 राजेश कुमार, डा0 गरिमा, संदीप शर्मा, रेशु कुमार, गौरव, कविता, भारती, अरूण चैहान, विनय यादव, उर्वशी सोम, कोमल साहनी, आभा शर्मा, मोना चैधरी, नीरज चैहान, मनेन्दर, अतुल कुमार, संदीप मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपिस्थत रहें।


No comments:
Post a Comment