न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में गुरूवार को शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संज्या वालिया जी ने डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर छात्रों ने अपने अध्यापकों को बधाई देते हुये रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त विद्यालय की ओर से अध्यापकों को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत बेस्ट परफाॅरमेन्स के लिए चारू शर्मा व निशीमा को चुना गया। आल राउण्डर का खिताब दिया कुमारी ने जीता। मोस्ट रेगुलर एण्ड पंकचुअल का पुरस्कार अध्यापिका अन्शु चैधरी एवं दीपिका पाल को दिया गया। साथ ही बेस्ट एक्टिव का पुरस्कार स्वाती शर्मा व वरणिका को मिला।
इसके अतिरिक्त अध्यापकों को उनके वर्ष भर की परफॅारमेन्स के आधार पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की चेयर पर्सन अंजुल गिरि जी ने सभी अध्यापिकाओं को अध्यापक दिवस की बधाई दी व उन्हे विद्यालय को उन्नत बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने भी अध्यापिकाओं को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में सभी अध्यापकगंण एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment