![]() |
| श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला और एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल |
- रोबोचैंप्स में रोबोट ने दिखाए मानव सरीखी गतिविधियों के हुनर
- रोबोट के माध्यम से छात्रों ने प्रदर्शित किया कौशल
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| रोबोचैंप्स 2019 में उंगलियों के इशारे पर रोबोट को काम करते हुए देखा। वह कंकर, पत्थर, कीचड़ और पानी से निकलते हुए आगे बढ़े। एम्फीबोट रोबोट पानी से विभिन्न बाधाओं को दूर करते हुए आगे बढ़ा। तो दूसरी ओर रोबोड्रोन प्रतियोगिता में रोबोट हवा में अलग-अलग बाधाओं को दूर करते हुए और खुद को संभालते हुए बेहद कम समय में हवा में घूमते हुए दरवाजे से निकलकर दूसरी जगह पहुंचा। ड्रोन रोबोट ने हवा में एक से बढ़ कर एक करतब दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
रोबोट फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते हुए नजर आए, फिसलने वाली जगह और पानी में बड़ी आसानी से चल दिए। रोबोवर प्रतियोगिता में रोबोट एक दूसरे से रिंग में लड़ते हुए नजर आए। रोबोट्रान्सपो में रोबोट मजदूरों की तरह एक जगह से दूसरी जगह सामान उठाकर सही सलामत पहुंचाते हुए नज़र आए।
यह नजारा शनिवार को मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में देखने को मिला। देश के भावी इंजीनियरों, वैज्ञानिकों की नई सोच से रोबोचैंप्स 2019 में तरह तरह के रोबोट देखने को मिले। इतना ही नहीं एक हॉलीवुड फिल्म रियल स्टील की याद भी ताजा कर दी, जिसमें बॉक्सिंग रिंग में मनुष्य नहीं बल्कि रोबोट लड़ते हैं। रोबोचैंप्स में एडवांस तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक पर रोबोट छात्रों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए दिखाई दिए।
![]() |
| श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला और एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल |
7 तरह की प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों को उत्साह
एमआईईटी के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता रोबोचैंप्स का समापन पुरस्कार वितरण कर किया गया। प्रतिभागी टीमों के लिए 12 तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई थी। रोबोचैंप्स में रोबोवॉर, रोबोट ड्रोन, एम्फीबोट, रोबोरेस, रोबोट्रान्सपो, आईओटी बेस्ड हैकथॉन, रोबोसॉक्केर, रिकोचेट, आदि प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह दिखाया।
ये टीम रही विजेता
रोबोचैंप्स प्रतियोगिता में रोबोरेस में रे रोबोटिक्स टीम विजेता रही। रीकोचैट में सीएस गो गेम में ब्लयत बॉयज, एनएफसी गेम में दलित सिंह गोबरी, पब्जी गेम में नोब्स यूनाइटेड टीम विजेता रही। सिल्क रूट प्रतियोगिता में कलराज प्रथम रहे। एम्फीबोट प्रतियोगिता में इग्नाइट रोबोट प्रथम रहा है। हैकट्रॉनिक्स में टीम पथिक विनर रही। आईओटी बेस्ड हैकथॉन में 3.0 टीम प्रथम रही। रोबोट ट्रांसपो में ब्लांका बोट रोबोट और चेन्नई बॉल्स प्रथम रहे। रोबो रेस की विजेता रे रोबोटिक्स टीम रही।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला और एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने प्रशासित पत्र एवं इनाम धनराशि चेक देकर सम्मानित किया। सभी विजेताओं को एक लाख पचास हज़ार से अधिक धनराशि इनाम दिया गया। विजेता टीमों को आईआईटी रुड़की के कॉग्निजेंट और आईआईटी मुंबई के टैक्फेस्ट में सीधे सेमीफाइनल और फाइनल में खेलना का मौका मिलेगा।फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार पांडे, प्रमोद सिंह, नीरज जोशी, मोहिनी सिंह,अजय चौधरी का सहयोग रहा। स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर प्रतीक शर्मा प्रज्वल सोम, नितिन श्रीवास्तव, आकाश अधिकारी, अंशुल, संस्कृति त्यागी, सागर, शांतनु शर्मा, आशुतोष, दृष्टि खोकर, सत्यम गर्ग, रिशु चौधरी,प्रबलीन कोर,अविरल अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम का संचालन किया।





No comments:
Post a Comment