- -मेरठ परिसर को करेंगे सैन्टर ऑफ़ ऐक्सीलैन्स के रूप में विकसित-डा0 सुधीर गिरि
- -यू0पी0टी0यू0 के पूर्व कुलपति एवं विख्यात शिक्षाविद प्रौ0 आर0के0 खन्डाल समेत देश के कई शिक्षाविद करेंगे समारोह में शिरकत
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| यू0जी0सी0 द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर एवं वेंक्टेश्वरा गु्रप ऑफ़ इन्स्टीटयूशन्स का नवान्गुतक छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेन्टेशन प्रोग्राम ”आरम्भ-2019“ 2 सितम्बर सोमवार को आयोजित किया जाएगा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्याल के पूर्व कुलपति एवं विख्यात शिक्षाविद प्रो0 राकेश कुमार खॅन्डाल समेत कई जाने माने शिक्षाविद शिरकत करेंगे। यह जानकारी श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी एवं परिसर निदेशक डा0 राजेश पाठक ने संयुक्त रूप से दी।
”आरम्भ-2019“ समारोह की जानकारी देते हुए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को विख्यात शिक्षाविद प्रो0 (डा0) राकेश कुमार खॅन्डाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। वर्ष-2019 के ओरिन्टेशन कार्यक्रम की खास बात यह है कि पहली बार वेंक्टेश्वरा गु्रप के चेयरमैन श्री सुधीर गिरि अथक प्रयोसों से “फॅारेन स्टूडैन्ट स्टडी एक्सचैन्ज प्रोग्राम“ के तहत अलग-अलग देशों के 150 से अधिक छात्र-छात्राऐं विभिन्न पाठयक्रमों में यहा पर शिक्षा ग्रहण करेगें।
डा0 राजीव त्यागी ने बताया कि कुलाधिपति डा0 सुधीर गिरि जी मेरठ परिसर को ”सैन्टर आफॅ ऐक्सीलैन्स” के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबध है। परिसर निदेशक डा0 राजेश पाठक ने बताया कि इस ओरिएटेशन कार्यक्रम ”आरम्भ-2019“ में प्रवेश लेने वाले नये छात्र-छात्राओं को संस्थान नियम/पाॅलिसी आदि की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न विषय विशेषज्ञ पाठयक्रमों से सम्बन्धित रोजगार एवं कैरियर विकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डालेगें।
उन्होने कहा कि वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करता है कि विश्वविद्यालय उनकों स्वावलम्बी बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा0 एस0पी पाण्डेय, निदेशक ऐजुकेशन विभाग डा0 आशीष बालियान, बी0एड प्राचार्या सलोनी देशवाल, डा0 गरिमा, सुगंधा सिन्हा, संदीप मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपिस्थत रहें।
No comments:
Post a Comment