न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| एचडीएफसी बैंक, नवज्योति वेलफेयर सोसाइटी और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, मेरठ इकाई के संयुक्त तत्वाधान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण की थीम 'एक पेड़ एक पत्रकार' रही।
इस दौरान पत्रकारों ने ग्यारह हज़ार एक सौ एक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा। एचडीएफसी बैंक के यूनिट हेड विनय सिंह ने कहा कि पेड़ों की कटाई, पहाड़ जैसी प्राकृतिक संपदाओं का असीमित दोहन व जनसंख्या वृद्धि से प्रदूषण में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। उससे बचने के लिए व स्वस्थ रहने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र कारगर उपाय है।
एबीपीएसएस, जिलाध्यक्ष मेरठ, अजय चौधरी ने बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों को भविष्य के लिए अशुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने जरूरी है। कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण में सभी को योगदान देते हुए लगाए गए पौधों की सुरक्षा भी करनी होगी। इस दौरान सभी पत्रकारों एवं एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर 1000 से अधिक पौधे लगाएं।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक, गढ़ रोड, ब्रांच से यूनिट हेड विनय सिंह, मैनेजर वरुण गुप्ता, मुकेश वर्मा, पियूष, राजीव, तनीषा, साजिद, समृद्धि आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, मेरठ इकाई से जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, संरक्षक डॉ दिलशाद सैफी, महिला विंग संयोजक संगीता श्रीवास्तव, हेमा अग्रवाल सचिव गोहर अनवार, महानगर उपाध्यक्ष विश्वास गौतम, मुजम्मिल सैफी,अम्मार सैफी आदि मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment