News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, August 30, 2019

वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दिल्ली रूडकी बाईपास एव साकेत स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल की दोनों शाखाओं में गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अंजुल गिरि जी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संज्या वालिया जी ने किया। 

जिसके अन्तर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भिन्न-भिन्न श्रेणियों में किया गया। जिसमें आर्मी रेस, 50 मीटर रेस, रंगीन बाॅल रेस आदि करायी गयी। आर्मी रेस में क्रमशः अरनव, अभिज्ञान, समर्थ- प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें। 50 मीटर रेस में फरहान ने प्रथम व सुशान्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त हरडल रेस में रूद्वाक्ष ने प्रथम व प्राजंली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्केट्स प्रतियोगिता में अक्षय ने प्रथम व सुशान्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शतरंज में लक्ष्य प्रथम व ध्वनि द्वितीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन अंजुल गिरि जी ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्हे सदैव स्वस्थ रहने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया, क्योकि इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने बच्चों को मोबाइल व टीवी छोडकर प्रतिदिन मैदान में खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी अध्यापकगंण का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here