News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2019

राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता रोबोचैंप्स का 29 अगस्त को शुभारंभ



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता रोबोचैंप्स 2019 का शुभारंभ 29 अगस्त को किया जाएगा| रोबोचैंप्स के मुख्य कोऑर्डिनेटर प्रतीक शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में आईआईटी मुंबई टेकफेस्ट  और आईआईटी रुड़की कॉग्निजेंस की सहभागिता है| विजेता टीमें आईआईटी मुंबई और आईआईटी रुड़की के टैक्फेस्ट और कॉग्निजेंस फेस्ट में सीधे सेमीफाइनल और फाइनल में हिस्सा सकेंगी|


 रोबोचैंप्स 2019 में 12 प्रतियोगिताएं जैसे रोबोवॉर, रोबोट ड्रोन, एम्फीबोट , कोडिंग एरिना, हैक्ट्रॉनिक्स, आईओटी बेस्ड हैकथॉन, रोबो रेस, रोबोट्रान्सपो, रोबोसॉक्केर, रिसोचेट,रेविनोवशन,सिल्क रुट आदि प्रतियोगिताएं होगी| अब तक 350 टीमों ने पंजीकरण करा लिया है| जिसमें 6 आईआईटी और 15 एनआईटी की टीमें है| और 15 अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टीमें भी पंजीकरण करा चुके हैं| 

सभी विजेताओं को कुल एक लाख पांच हज़ार की धनराशि और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे| रोबोटिक्स के क्षेत्र में रुचि रखने वाले जल्द से जल्द ही वेबसाइट  www.robochampsmiet.com पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं या सीधे 29 अगस्त में बागपत बाईपास क्रॉसिंग एन एच 58 स्थित एमआईईटी कैंपस में पहुंचकर पंजीकरण कराकर हिस्सा ले सकते हैं|

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here