News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 24, 2019

गीत के माध्यम से इंद्रमणि बडोनी को सच्ची श्रद्धांजलि


 न्यूज़ यूपी 24X7 |उत्तराखण्ड| उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेतानायक,महान राज्य आंदोलनकारी,उत्तराखण्ड के गांधी आदरणीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हुवें देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी ने अपने हिल टॉप गीत के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है।


उत्तराखण्ड सरकार पर किया कटाक्ष ,यह गीत उत्तराखण्ड के खुलती शराब की फैक्ट्री, बन्द होते विद्यालय, संसाधन व डाक्टर की कमी से अस्पताल में दम तोड़ती जाने , गैरसैण समर्थकों पर बरस लाठी डण्डे व जेल, कॉलेजों में पुस्तकों का आभाव, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार , समेटते हुवें उत्तराखण्ड सरकार को जागने का प्रयास किया है।

यह गीत देव  डिजिटल यू ट्यूब चैनल से रिलिज हुआ जिसे उत्तराखण्ड के जनमानस ने बहुत सराहा है।
इस गीत के लेखक व गायक देव सौटियाल खुद है|

देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी द्वारा गीत को बुराडी दिल्ली में एक साधरण कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारी नन्दन सिहं रावत द्वारा रिलीज किया गया इस मौके पर  समाज समर्पित जगत बिष्ट जी, लक्ष्मी जोशो, युवागायक राहुल सती जी, संजय भारद्वाज जी, कमल अधिकारी जी, मनोज आर्या जी, मुकेश शर्मा जी , व्यावसायिक विक्रम उनियाल जी, युवा समर्पित प्रकाश धोलाखण्डी जी आदि सम्मिलित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here