न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दिल्ली रूडकी बाईपास एव साकेत स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल की दोनों शाखाओं में गुरूवार को श्रीकष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या संज्या वालिया जी ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने कृष्ण प्रकटोत्सव के पर्व पर भिन्न-भिन्न प्रस्तुतीकरण द्वारा अपनी भाव अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। बच्चों ने “किसी ने मेरा श्याम देखा” गीत पर गोकुल की गलियों में राधा कृष्ण व गोपियों की रासलीला का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया। श्याम चूडी बेचने आया गीत पर छाटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण व गोपियों की पोषाक में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वासुदेव जी का श्रीकृष्ण को लेकर यमुना पार करने के द्वश्य की सुंदर झांकी प्रस्तुत की तथा सुदामा कृष्ण के मिलन की मनमोहक झांकी के चित्रण की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या संज्या वालिया जी ने बच्चों के प्रयास की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पर्व आपसी मिलन प्यार व खुशी का प्रतीक होते है। सभी बच्चों ने मिलकर श्रीकृष्ण आरती की तथा बाल गोपाल को झूला झूलाकर सभी ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी अध्यापकगंण का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment