न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| आईजी के आदेश पर जिले में चल रहे 'तेल के खेल' के खुलासे में लगी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आज टीपी नगर क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित तेल कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को गोदाम से भारी मात्रा में संदिग्ध 'काला तेल' बरामद हुआ है। जिसे सैंपलिंग के लिए भेजकर अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
आईजी के आदेश पर आज तड़के एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों और फोर्स के साथ जगन्नाथ पुरी स्थित डीपी पेट्रो केमिकल्स के गोदाम पर छापामारी की। अधिकारियों को गोदाम में रखे टैंकर और ड्रमों से भारी मात्रा में काले रंग का तेल बरामद हुआ। गोदाम में मौजूद कर्मचारी इस संदिग्ध तेल के विषय में कोई जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद अधिकारियों ने जिला आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर तलब कर लिया। आपूर्ति विभाग की टीम ने संदिग्ध तेल के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। इसी के साथ अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है।
एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि गोदाम का मालिक धनेंद्र जैन और उसका पार्टनर विशाल जैन है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। बताते चलें कि कुछ समय पहले परतापुर क्षेत्र से कालाबाजारी का दो लाख लीटर से अधिक डीजल बरामद होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तेल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही में जुटे हैं। इसी के चलते शहर के कई बड़े तेल कारोबारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के रडार पर हैं।



No comments:
Post a Comment