न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| पिछले 70 सालों से आरक्षण को लेकर चली आ रही अपनी मांग पूरी ना होने से आक्रोशित प्रजापति समाज के लोगों के सब्र का बांध अब टूट गया है। आज समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने चेतावनी दी यदि उनकी मांग पूरी न की गई तो वह अपने गधे, घोड़ों और खच्चरों के साथ दिल्ली का घेराव करेंगे।
प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता दारा सिंह प्रजापति के साथ समाज के सैकड़ों लोग आज कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। प्रजापति समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में दाखिल होने का प्रयास किया। जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रजापति समाज के नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और प्रजापति समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दे दिया। दारा सिंह प्रजापति ने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालों से सभी राजनीतिक दल आरक्षण के नाम पर प्रजापति समाज के साथ सिर्फ कोरे वादे करते आए हैं। काफी दबाव के बाद सपा-बसपा की सरकार में इन दोनों सरकारों ने प्रजापति समाज को आरक्षण दिए जाने की सिफारिश की। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी ढाई महीने पहले इस मामले में एक अध्यादेश जारी किया था। मगर इसके बावजूद कोर्ट के आदेश पर प्रजापति समाज के जाति प्रमाण पत्र रोक दिए गए हैं। प्रजापति समाज के लोगों ने अपने अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग बुलंद की। इसी के साथ चेतावनी दी यदि उनकी मांग पर गौर न किया गया तो वह दिल्ली में बैठे मंत्रियों और सांसदों के घरों के बाहर अपने गधे, घोड़े और खच्चर लेकर डेरा डाल देंगे।


No comments:
Post a Comment