News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, October 11, 2019

एसएपी वीमेन हैकथॉन का हुआ आयोजन



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में एसएपी नेक्स्ट जेन द्वारा एसएपी वीमेन हैकथॉन का आयोजन हुआ। इस दौरान 50 छात्राओं ने हैकथॉन में भाग लिया। छात्राओं को एसएपी क्लाउड प्लेटफॉर्म पर एसएपी टूल का उपयोग करके उद्योगों में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का हल करने का टास्क दिया । विजेता छात्राओं को एसएपी हेड राहुल सचदेव और संदीप दीक्षित ने सम्मानित किया ।


एसएपी कोऑर्डिनेटर राहुल शर्मा ने बताया कि वीमेन हैकथॉन का उद्देश्य नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमशीलता और प्रौद्योगिकी में महिलाओं को जोड़ने, शिक्षित करने, सशक्त बनाने के लिए किया गया है।

इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, राहुल शर्मा, डॉ शाश्वत पाठक, मेघा दीक्षित, स्वाति शर्मा, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here