न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एमसीए विभाग में फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने जमकर धमाल मचाया, दितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का स्वागत करने के लिए पार्टी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बिना सचान ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे, छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग ,शायरी, गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया ,जहां एक और तेज पश्चिमी धुने बजी, वहीं दूसरी और पंजाबी भांगड़ा और गिद्धा पर छात्र-छात्राएं झूमे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा । जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंपवॉक, दितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। अंत में जजों ने एमसीए से मिस फ्रेशर साक्षी और मिस्टर फ्रेशर दीपक पवार और मिस्टर टैलेंटेड मंथन गर्ग और मिस टैलेंटेड सोनाक्षी त्यागी को चुना गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय सिंघल, कृपा शंकर मिश्रा, मृगांक सिंघल, सैयद नौशाद इमाम, नेहा गुप्ता, एकता त्यागी और सीनियर छात्रों का योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment