न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय इंस्पायर साइंस कैंप का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली के प्रोफेसर डॉ जीएस सोदी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ एके वशिष्ठ, एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान,प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा और डॉ गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस साइंस कैंप में हाई स्कूल पास 150 मेधावी स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। इस कैंप का आयोजन स्टूडेंट्स का साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली के प्रोफेसर डॉ जीएस सोदी ने छात्र-छात्राओं को फॉरेंसिक साइंस के विषय में बताया। छात्रों को फॉरेंसिक साइंस में हो रहे शोध एवं बढ़ते हुए रोजगार के अवसर बताएं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ एके वशिष्ठ गणित विषय पर व्याख्यान दिया। मंच संचालन स्वाति शर्मा ने किया।

No comments:
Post a Comment