News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, March 30, 2020

वेंकेटेश्वरा की टीम ने सैनिटाइजर घोल से छिड़काव कर गाँवो को पूरी तरह किया सेनिटाइज़ेड



न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। "फाइट अगेंस्ट कोरोना" (लगातार 18 वा दिन)आज सोमवार को श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर द्वारा वैश्विक महामारी "कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 18 वें दिन  स्वास्थ्यकर्मियों, सफ़ाईकर्मियों , पैरामेडिकल टीम,  एवं अन्य स्वास्थ्यकसेवियों की टीम ने आज इसके विरुद्ध सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाते हुए जनपद के गाँवो रोहटा रोड पर रासना, कैथवाड़ी एवं कलीना मैं बड़े टैंकर में ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी एवं फिनाइल का "सैनिटाइजर घोल" तैयार कर तीनों गाँवो मैं"स्प्रे मशीन"से छिड़काव कर गाँवो को पूरी तरह "सेनिटाइज़ेड" किया।श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने बताया कि आज जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन(W H O)की टीम ने संस्थान का दौरा कर वहा उपस्थित नर्सिग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को इस वैश्विक महामारी से निपटने का प्रशिक्षण दिया। 



उन्होंने बताया कि सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व होने के बावजूद देश ने इस महामारी को फैलने से नियंत्रित करने में काफ़ी हद तक सफलता पायी हैl  प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कोरोना से जीतने की इस जंग मैं अगले  15 दिनों  को निर्णायक बताते हुए सभी चिकित्सको ,नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ से कमर कसने की बात कही।जिला स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम में डॉ विनोद सिंह, डॉ जावेद अहमद, डॉ गौरव शर्मा विजयपाल एवं वेंकटेश्वरा की टीम में डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ सिमरन चौधरी, डॉ गौतम गुप्ता नर्सिंग हैड पॉलिन एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा। कुलाधिपति आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने 15 अप्रैल तक जनपद के 30 गांवों(दो गाँव प्रतिदिन) को सैनिटाइजड़ टैंकर एवं मशीनों द्वारा"सेनिटिज़्ड" करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।चिकित्सा अधीक्षक "विम्स" डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि गाँवो मैं चिकित्सा कार्य देख रहे चिकित्सा बंधुओं एवं रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को भी "सेनिटिज़्ड मास्क एवं हैंड सैनीटाइज़र्स"भेंट किये जा रहे हैंl




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here