News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 29, 2020

वेंकेटेश्वरा की टीम ने देश के सभी लोगों को एकजुट नहीं लेकिन जुड़े रहने का किया आवाहन



न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर द्वारावैश्विक महामारी"कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 16वें दिन संस्थान के चिकित्सकों स्वास्थ्यकर्मियों, सफ़ाईकर्मियों , पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्यकसेवियों की टीम ने आज  इटली एवं दूसरे देशों मैं इस वैश्विक महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले 50 से अधिक चिकित्सको एवं अन्य पैरामेडिकल/नर्सिंग स्टाफ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद सभी ने अपने देश में भी दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना इस निर्णायक लड़ाई मैं अपने आप को झोंकने वाले देश के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल, देश के मीडियाकर्मियों, सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों एवं "कोरोना"को भगाने के इस महायज्ञ मैं अपना योगदान/आहुति देने वालो के लिए हाथों में तिरंगा लेकर इस देश के सभी लोगों को एकजुट रहने का आवाहन किया, एवं इसके पूरी तरह से खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर डटे रहने की शपथ ली।इसी कड़ी में वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने कोरोना से जीतने की इस निर्णायक जंग मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील एवं स्थानीय प्रशासन के आवाहन पर"आइसोलेशन यूनिट को100 बेडेड से बढ़वाकर 150 बेडेड मैं उच्चीकृत करने के निर्देश जारी किए हैं।



प्रतिकुलाधिपति व महानिदेशक"विम्स"डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि अभी तक देश ने डटकर इस महामारी का मुक़ाबला किया है, एवं हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है, बस हमे सावधान एवं सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी एवं लोकडाउन का पालन पूरी निष्ठा के साथ करना होगा।उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आस पास के 12 गाँवो मैं चिकित्सा कार्य देख रहे चिकित्सा बंधुओं एवं रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को भी "सेनिटिज़्ड मास्क एवं हैंड सैनीटाइज़र्स"भेंट किये गये।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here