News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, June 20, 2020

किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत मिली तो जांच के बाद होगी कार्यवाही






न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। बुढ़ाना । जिस थाना क्षेत्र में गौकशी होने की सूचना मिली और पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो उसी थाना प्रभारी के विरुद्ध तगड़ा एक्शन लिया जायेगा। उक्त विचार मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के हैं जो बुढ़ाना कोतवाली परिसर में बीती शुक्रवार की रात बुढ़ाना सर्किल के बुढ़ाना, रतनपुरी और शाहपुर थाने के प्रभारियों, सभी पुलिस चौकी प्रभारियों व अन्य पुलिसकर्मियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

यह बैठक बुढ़ाना सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों में अपराध व कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी थाने में आने वाले समस्त फरियादियों के साथ सही व्यवहार करें। इसके अलावा पुलिस किसी भी गणमान्य व सभ्य नागरिक के साथ किसी भी तरह की बदतमीजी ना करे। अगर उनको किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत मिलती है तो जांच उपरांत उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं ना हों। 

पुलिस रात्रि में गलियों में भी गश्त करें। उन्होंने वांछित बदमाशों को जेल भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कि थाना प्रभारी व थाने के उप निरीक्षक किसी भी अभियोग की विवेचना कर रहे हैं तो बिल्कुल निष्पक्ष करें। जनसुनवाई वाले प्रार्थना पत्रों की जाँच में भी निष्पक्ष कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अपराध घटित होने से रोकने की पहल करते हुए घटनास्थल पर सूचना मिलते ही तुरंत जाया जाए तथा अपराध में संलित अपराधी की तत्काल गिरफ़्तारी की जायेI 

उन्होंने प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियों का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए उनको कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए थाने पर काढे की व्ययस्था करें तथा जो आयुर्वेदिक दवाईयां दी गयी हैं उनका समय पर सेवन करेंI ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके। 

अंत में उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी स्थान पर जमीनी विवाद न हो। अगर जमीनी विवाद है तो राजस्व अधिकारी से संपर्क कर उक्त विवाद का तत्काल निस्तारण करें। बैठक में एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी, बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह, रतनपुरी थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी, शाहपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here