NEWS UP 24X7 |मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह ने फैकल्टी ऑफ फाईन आर्ट का विशेष दौरा किया जहां उन्होनें चलने वाले विषयो स्नातक, परास्नातक, पी०एच०डी इत्यादि की जानकारी हासिल करने के साथ छात्रों द्वारा बनाई कलाकृतियो को देखा व प्रशंसा की तथा कला-दीर्घ राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां आकर प्रतीत होता है कि हम किसी दूसरी दुनिया में आ गये है। अतिथि कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह का स्वागत पर्यावरण बचाओं का सन्देश देते हुऐ हरा पौधा भेंट करके डीन फैकल्टी ऑफ आर्टस डा. पिन्टू मिश्रा एवं डा. पूजा गुप्ता ने किया।
कॉलिज की प्रथम श्रृंखला मे फाईन आर्ट विभाग का भ्रमण डा. पूजा गुप्ता द्वारा कराया गया जहां उन्होने फाउन्डेशन से लेकर स्नातक ,परास्नातक छात्रों की पेन्टिग दिखा कर कुलपति महोदय को विभिन्न शैलीयों के बारे मे बताया जिन्हें देखकर कुलपति महोदय ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की फैशन डिजाईन विभाग का भ्रमण मिस शालिनी वर्मा द्वारा कराया गया।
कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने कॉलिज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती विवि का फाइन आर्ट कॉलिज इतना व्यवस्थित व सुन्दर है यहां आकर बहुत ही शन्ति का अनुभव होता हैं। फाईन आर्ट मे आकर किसी दुसरी दुनिया का आभास होता है। यह बहुत ही व्यवस्थित व कलात्मक विभाग है।
कार्यक्रम में डा० अंशु ,डा० कविता , डा० साधना , सन्नी, पवनेन्द्र ,ओम प्रकाश , कृष्ण यादव , कृष्ण कुन्दरा रशिका , नेहा , शोमबित ,ऐशवर्या , विधि, शालिनी , अंजलि, आशीष , धर्मेन्द्र श्वेता आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment