पीएम केयर फण्ड से कोविड के बेहतर उपचार के लिए वेंक्टेश्वरा मेडिकल काॅलेज को मिले आधा दर्जन वेन्टीलेटर
हमने विगत 170 दिनो में बिना किसी सरकारी मदद के शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ 631 कोरोना सक्रंमितो को ठीक कर दिखाया- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह
कोरोना संक्रमण में विम्स द्वारा किये गये ऐतिहासिक उपचार एवं मानव सेवा की गूँज आज पूरे देश में- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
हमने विगत 170 दिनो में बिना किसी सरकारी मदद के शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ 631 कोरोना सक्रंमितो को ठीक कर दिखाया- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह
कोरोना संक्रमण में विम्स द्वारा किये गये ऐतिहासिक उपचार एवं मानव सेवा की गूँज आज पूरे देश में- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ|संपादक अजय चौधरी|मेरठ/गजरौला। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स द्वारा कोरोना उपचार में बिना किसी मृत्यु के शत्-प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ 631 मरीजो को बिल्कुल ठीक करने पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री कोविड केयर फण्ड से 06 अत्याधुनिक हाईटैक वेन्टीलेटर अनुदान के रुप में वेंक्टेश्वरा मेडिकल काॅलेज एवं मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल को प्राप्त हुए है। यह जानकारी आज भारत सरकार से प्राप्त वेन्टीलेटर मशीनो की डिलीवरी के बाद वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने संयुक्त रुप से दी।
भारत सरकार के प्रधानमंत्री केयर फंड से प्राप्त आधा दर्जन वेन्टीलेटर मशीनो के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री के शानदार प्रभावी नेतृत्व में हम कोरोना संक्रमण से बहुत मजबूती से लड रहे है। इसी कडी में अभी तक वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स ने कोरोना उपचार में शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ बिना किसी मृत्यु के एवं बिना किसी सरकारी सहायता के 631 मरीजो को बिल्कुल स्वस्थ करके उनके घरो को भेजा है।
जिसके ईनामस्वरुप आज वेंक्टेश्वरा को प्रधानमंत्री केयर फंड से आधा दर्जन वेन्टीलेटर मशीन निशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। प इस अवसर पर कुलपति डा पीके भारती, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डाॅ सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डा अलका सिंह, डा प्रेम सागर साहनी, डाॅ गोपाल यादव, आनन्द नागर, अरूण कुमार गोस्वामी एंव मडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment