न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी | सपा नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माधवपुरम के स्थानीय लोगों ने गन्दगी से परेशान होकर नगर निगम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी व प्रदर्शन किया । सपा नेता पवन गुर्जर ने कहा कि नगर निगम ने पुरी दक्षिण विधानसभा के क्षेत्र लोहिया नगर ,बिजली बम्बा बाईपास ,माधवपुरम ,ध्यानचन्द नगर , ख़ता रोड , समर गार्डन , मदीना कॉलोनी आदि स्थानों को कूड़ा घर बना रखा है।
साथ ही नगर निगम को चेतावनी दी अगर इन सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम द्वारा गन्दगी करना बन्द नही किया तो जल्द ही नगर निगम के ख़िलाफ़ नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर एफ.आई.आर दर्ज करायी जाएगी ।
सपा नेता पवन गुर्जर ने एमडीए से मेजर ध्यानचंद नगर में मेजर ध्यानचंद की मूर्ति स्थापित कर, उनके नाम से स्मारक स्थल स्थापित करने की माँग की । इस दौरान निशान्त भड़ाना,पंडित स्पर्श शर्मा,सपा नेता मोनू लाला,पूनम गुप्ता,मीनू कोहली,पायल गुप्ता,शिखा,रवींद्र गुप्ता,पिंकी शर्मा,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment