मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में एक प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद (गुजरात) स्थित जय भारत मारूति ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 26 छात्रों का चयन किया। चयन प्रक्रिया कंपनी में मानव संसाधन पद पर नियुक्त संजीव कुमार द्वारा सम्पन्न कराई गई। चयन प्रक्रिया कैम्पस के छात्रों की लेखन परीक्षा, एक समूह में चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के उपरान्त सम्पन्न हुई। कंपनी से आए संजीव कुमार ने बताया कि जय भारत मारूति ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लगभग 40 वर्षां से ग्राहको को अपनी सेवाएं दे रही हैं।
जेबीएम समूह के वर्तामान में विश्व स्तर पर 18 स्थानों पर 40 विनिर्माण संयत्रों चार इंजीनियरिंग और डिजान केन्द्रों का एक बुनियादी ढांचा है। चयनित छात्रों को वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा राजीव त्यागी, सीईओ डा डीएन राव, कैम्पस डायरेक्टर डा प्रभात श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार आशुतोष दिक्षित ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्लेसमैन्ट कोर्डिनेटर कविता गुप्ता, अंश भरद्वाज एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment