न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आगामी अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन के विषय में बैठक रखी गयी। इस दौरान आईईईई यूपी सेक्शन के उपाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिंह और आईआईटी इलाहाबाद के प्रोफेसर डॉ वरुण कक्कड़ ने एमआईईटी में सभी शिक्षकों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा की मानकीय तकनीक में प्रशिक्षण देने वाली संस्था आईईईई (इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर्स) एमआईईटी में डिजिटल योजना के अंतर्गत युवाओं को नवीन प्रौद्योगिकियों की ट्रेनिंग देगी। खासकर ये ट्रेनिंग इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा नेटवर्क प्रबंधन और उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में होंगी। इससे एक ओर जहां युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो दूसरी ओर देश को डिजिटल कनेक्ट करने में भी सहायता मिलेगी। आईईईई के सभी सार्टिफिकेट कार्यक्रम को इंडस्ट्री के साथ मिलकर तैयार करने के साथ ही उनका मूल्यांकन क्षेत्र के दक्ष लोगों से कराया गया है, जिससे युवाओं को इन कोर्स को करने के बाद रोजगार मिलने में सहायता हासिल हो। पेशेवर लोगों के अनुभव और दक्षता को इन कोर्स की विषयवस्तु में शामिल किया गया है, जिससे यह कोर्स ज्यादा प्रभावी बन पाएं। इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डी.के शर्मा, डॉ मुकेश रावत, डॉ विमल कुमार, डॉ अंकुर कुमार, डॉ तन्मय दुबे, डॉ रंजीत मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment