एमआईईटी की एनएसएस इकाई ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्वामी विवेकानंद जी के 158 वें जन्म दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई ने वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई के स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर युवा शक्ति के प्रेरणा, विश्व शांति एवं यूथ आइकन के ब्रांड एंबेसडर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई के स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर युवा शक्ति के प्रेरणा, विश्व शांति एवं यूथ आइकन के ब्रांड एंबेसडर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को समझा। एनएसएस इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सिरोही ने स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन परिचय देते हुए विद्यार्थियों से उनके मार्ग पर चलने का आवहान किया। इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन मैनेजमेंट डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment