News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 23, 2021

एमआईईटी कॉलेज की छात्राएं विश्वविद्यालय टॉपर्स बनीं

 

एमआईईटी कॉलेज की छात्राएं विश्वविद्यालय टॉपर्स बनीं


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में बेटियों ने मारी बाजी





न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। एमआईईटी कॉलेज की छात्राओं ने बीएससी माइक्रोबायोलॉजी एवं एमएससी माइक्रोबायोलॉजी परीक्षाओं में बाजी मारी। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहला स्थान, कुमारी मोहिनी ने  85.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान हासिल किया। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा में भी कॉलेज की छात्राओ का दबदबा रहा । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की श्रेष्टथा सूची में प्रथम पांच में से तीन स्थान पर कॉलेज की छात्रों ने बाज़ी मारी । सूची अनुसार दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमश बेबी (80.85), छवि राणा (79.95) एवं आँचल भटनागर (79.15) रही।  सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय एमआईईटी समूह के चेयरमैन विष्णु शरण, वाईस चैयरमैन पुनीत अगरवाल एवं अपने सभी शिक्षकों को दिया। छात्रों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कॉलेज ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहन दिया । 

सत्र के बीच में जहाँ हर शैक्षिणिक संस्थान में कोरोना महामारी की वजह से लेक्चर्स में असुविधा हुई, वहीं एमआईईटी कॉलेज द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई सतत रूप से जारी रखी गयी। कोविड-19 महामारी के दौरान भी सारी कक्षायें सुचारू रूप से हुई और अध्ययन सामग्री ई-कन्टेंट छात्रों को उपलब्ध करायी गई। सभी छात्राओं ने अपनी सफलता के लिए एमआईईटी के बायोटैक्नोलोजी एवं माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. मोहम्मद आसिफ और सभी शिक्षको का धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन में वो परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पायीं। छात्रों के इस प्रदर्शन पर कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाईस चैयरमैन पुनीत अगरवाल, डायरेक्टर मयंक गर्ग, डीन एकेडेमिक्स डॉ डी के शर्मा, प्रिंसिपल डॉ शालिनी शर्मा आदि ने बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here