न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। एमआईईटी के छात्र उत्कर्ष गुप्ता का यूएसए की कंपनी कम्वॉल्ट में 24 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। एमआईईटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र उत्कर्ष गुप्ता मेरठ के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं, जिन्होंने सेंट थॉमस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। पिता फोटोग्राफर का काम करते हैं।
छात्र ने बताया कि एमआईईटी में मिली एडवांस ट्रेनिंग जैसे सेलस्फोर्स, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि से इंटरव्यू में बड़ी मदद मिली। मेरा 7 कंपनियों में सिलेक्शन हो चुका है, सबसे अधिक पैकेज और अच्छी कंपनी कम्वॉल्ट है। कोविड-19 महामारी के कारण अगले महीने से कम्वॉल्ट कंपनी में ऑनलाइन जॉब भी शुरू करने वाला हु। उत्कर्ष गुप्ता की माता का नाम अंजू गुप्ता है और पिता का नाम अजय गुप्ता है। उसका उसने बताया कि उनकी बड़ी बहन भव्य गुप्ता ने उन्हें पढ़ाई के दौरान बहुत सहयोग कर आज इस कारण वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आयुषी प्रकाश ने बताया कि यूएसए की कंपनी कम्वॉल्ट में भारत देश से 3 बच्चों का फुल टाइम जॉब के लिए चयन हुआ। जिनमें आईआईटी,एनआईआईटी सहित एमआईईटी का एक छात्र शामिल है। इस चयन प्रक्रिया में सहयोगी कंपनी की तरफ से एचआर ने अपने सहयोगी टीम के साथ लिखित एवं मौखिक परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार के द्वारा छात्रों की प्रतिभा का परीक्षण किया। अंत में ऑनलाइन एचआर इंटरव्यू के बाद उत्कर्ष गुप्ता का 24 लाख वार्षिक पैकेज पर फाइनल चयन किया गया।
प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा की एमआईईटी ने नई तकनीकों को एक दशक पहले ही अपना लिया था। हमारे स्टूडेंट इंडस्ट्री 4.0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में हमेशा आगे रहे हैं, जिसका परिणाम कॉलेज के बेहतरीन प्लेसमेंट में साल-दर-साल दिखता रहा है। एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्लेस्मेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आयुषी प्रकाश ने संयुक्त रुप से चयनित छात्र को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment