न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|
सुभारती विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ पिंटू मिश्रा को फाइन आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के सम्बंध में बॉलीवुड अभिनेता अनूप प्रताप ने क्रिस्टल 2021 अवार्ड देकर सम्मानित किया। क्रिस्टल होटल में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड डॉ पिंटू मिश्रा को दिया गया। उन्होंने बीट्स ऑफ डांस एवं वस्त्ररामिया का आभार प्रकट करते हुए सभी अतिथियों व आयोजक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का फाइन आर्ट कॉलेज में फैशन व स्टाइल की दुनिया की बारीकियां सिखाई जा रही है। इसके अलावा चित्रकारी सहित हस्तकला में विद्यार्थियों को दक्ष बनाया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment