News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 2, 2021

ठंड से बचने का जितना हक इंसानों का, उतना बेजुबान जानवरों का - सविता प्रजापति

 संकल्प केयर फाउंडेशन ने स्ट्रे डॉग्स के लिए बनवाएं "स्पेशल हाउस"


तीन टाइम खाने और ठंड से बचने की पूरी व्यवस्था


ठंड से बचने का जितना हक इंसानों का, उतना बेजुबान जानवरों का - सविता प्रजापति



न्यूज़ यूपी 24x7  |मेरठ | संपादक अजय चौधरी | 

मेरठ। आपने बहुत से डॉग लवर देखे होंगे, जो अलग-अलग नस्ल के डॉगी के शौकीन होते हैं, लेकिन ऐसी शख्स शायद ही देखी होगी जो सड़क पर आवारा घूम रहे कुत्तों से भी उतना ही लगाव रखे। लेकिन ऐसे लोग भी समाज में मौजूद हैं, जो आवारा जानवरों से भी हमदर्दी रखते हैं। इसकी मिसाल मुजफ्फरनगर में संकल्प केयर फाउंडेशन की संचालिका सविता प्रजापति में देखने को मिलती है, उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवारा या स्ट्रे डॉग्स के लिए भी स्पेशल घर बनाये है। जिनका नाम डॉग हाउस रखा गया है। संकल्प केयर फाउंडेशन की संचालिका सविता प्रजापति ने बताया की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस ठंड में लोग अपने आप को बचाने के लिए बहुत से जतन करते हैं। सभी अपने घरों में रहकर ठंड से बचते हैं, लेकिन सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवरों का दर्द बहुत कम लोग समझते हैं। बेजुबान जानवरों को भी ठंड से बचने का उतना ही हक है, जितना इंसानों को है। इसी दर्द को महसूस करते हुए संकल्प केयर फाउंडेशन ने जगह जगह डॉग हाउस स्थापित किए हैं। 




नई मंडी के विभिन्न जगहों पर लगभग 10 डॉग हाउस स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा की मैंने अपने डॉग सिंबा के नाम से लकड़ी के डॉग हाउस लगवाए हैं, जिनमें खाना और पानी के लिए बर्तन रखे गए हैं। यहां बाकायदा उनके तीन टाइम खाने की व्यवस्था की गई है। एनजीओ ने 50 और डॉग हाउस का लक्ष्य रखा है। आपको बताते चलें कि आवारा कुत्तों के घूमने से लेकर लोगों को काफी परेशानी भी होती थी। सरकारी विभागों में तमाम शिकायतों के बावजूद भी कोई व्यवस्था करने की जहमत नहीं उठाई गई, लेकिन संकल्प केयर फाउंडेशन द्वारा इस अनूठी पहल के पीछे की सोच आसपास के इलाकों में खूब चर्चा का विषय है।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here