News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 9, 2021

दायमपुर आंगनबाड़ी को सुविधा संपन्न बनाने के लिए एमआईईटी और एकेटीयू लखनऊ की अनोखी पहली

 एकेटीयू और एमआईईटी ने दयामपुर आंगनबाड़ी केंद्र लिया गोद


दायमपुर आंगनबाड़ी को सुविधा संपन्न बनाने के लिए एमआईईटी और एकेटीयू लखनऊ की अनोखी पहली




न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि, लखनऊ, मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) एवं जिला प्रशासन, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ जनपद के दयामपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर आवश्यक सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

 


इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनो का स्वागत किया। इस दौरान प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में प्राविधिक विवि एवं विवि के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा सामाजिक उत्थान एवं पुर्नवास के कार्यों में प्रतिबद्धता से प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए इंस्टिट्यूशनल सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड की स्वीकृति की गई है। इसके अंतर्गत शुरुआती रूप से 1 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी), मेरठ द्वारा दयामपुर आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया गया है। मेरठ में स्थित अन्य सम्बद्ध संस्थानों द्वारा जनपद के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्य किया जाएगा।




कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के कार्यों में एकेटीयू प्रतिबद्धता से प्रतिभाग  कर रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए एकेटीयू और जिला प्रशासन के मध्य सेतु बना है, जिसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों के पुर्नवास में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद के 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य एकेटीयू  द्वारा किया गया है। लखनऊ में दो चरणों में 80 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया| साथ ही वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में भो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी है| उन्होंने कहा कि लखनऊ में अभी 50 और आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित है| 



उन्होंने कहा कि एकेटीयू द्वारा कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को गोद लेकर उनके इलाज और  पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ कक्षा 5 से 12 तक स्कूल के बच्चों को विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित करने की अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि विवि के दीक्षांत समारोह में आने से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्दों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इनमें खिलौने है। बच्चे खिलौने खेलने के लिए केंद्र पर आएंगे। खिलौने, कुर्सियां आदि  टूटने वाले सामान हैं। ऐसे में खिलौनों और सामानों के टूटने के डर से उन्हें संभाल कर न रखे। सभी सामानों का पूर्ण प्रयोग सुनिश्चित करें। 




कार्यक्रम में मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी, एकेटीयू के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ शशांक चौधरी, एमआईईटी के चैयरमेन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डॉ अमित कुमार आहूजा, संदीप सिरोही, धर्मेंद्र शर्मा, अजय चौधरी, विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे। 



आंगनबाड़ी केन्द्र को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजेल, ब्लॉक्स, टाय फल, टाय एनीमल, एजुकेशनल मैप, प्लेबुक, पिक्टोरियल स्टोरी बुक, वाइट बोर्ड, वजन मशीन, हाईट गेज, फर्स्ट एड बॉक्स, हैण्डवास, ट्राई साईकिल, झूले, किड्स टेबल-चेयर, एवं खाने के बर्तन आदि प्रदान किये गये| 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here