आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित प्रदर्शनी का होगा आयोजन
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|
मेरठ। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 12 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक देश के अलग-अलग कार्यक्रमों से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस देशव्यापी महोत्सव का शुभारंभ मार्च 12 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद गुजरात में किया जाएगा। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ समारोह के शुभारंभ 12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समारोह पूर्वक मनाये जाने के संबंध में 12 मार्च 2021 से दिनांक 5 अप्रैल 2021 तक 25 दिवसीय आयोजन देश में व्यापक स्तर पर किए जाएंगे। इस क्रम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ, बीओसी नई दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरठ के शहीद स्मारक स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, दिल्ली रोड, मेरठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं अन्य स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे अथवा शहीद हुए ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी का आयोजन 12 मार्च से 05 अप्रैल, 2021 तक किया जाएगा। मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शहीद स्मारक स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के परिसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम और प्रदर्शनी के विषय में कार्यक्रम से पूर्व जागरूकता बढ़ाने के लिए फैब्रिकेटेड वाहन और माईकिंग के माध्यम से अमृत महोत्सव, मुख्य कार्यक्रम और प्रदर्शनी के विषय में प्रचार प्रसार का आरंभ करते हुए एडीएम सिटी मेरठ अजय तिवारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है भारतीय इतिहास में वर्ष 1857 से सतत् चले संग्राम के उपरांत प्राप्त हुई स्वतंत्रता के गौरव और महत्व से स्वतंत्रता के पश्चात जन्म लेने वाले पीढ़ी को अवगत कराया जाए, विशेषकर युवा पीढ़ी को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह के माध्यम से राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की चेतना से परिपूर्ण किया जाए।

No comments:
Post a Comment