News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 3, 2021

एमबीए के छात्रों को इंटरव्यू में बैठने के गुर सिखाए





न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। एमआईईटी बिजनेस स्कूल में छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए इनहाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। डीन एमबीए डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने मुख्य वक्ता इंडियामार्ट के सहायक उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता को पौधा भेंट करके स्वागत किया। मुख्य वक्ता सिद्धार्थ गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने का तरीका एवं गुर सिखाया। सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया इंटरव्यू में घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एचआर इंटरव्यू में चेहरे की घबराहट देखता है,उसके भी नंबर इंटरव्यू में होते हैं। इसलिए इंट्रोडक्शन देते वक्त पहले से ही प्रॉपर होमवर्क करके जाना चाहिए। ट्रेनिंग प्रोग्राम में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीन एकेडमी डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here