News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 11, 2021

कोरोना से जंग जीतकर मैदान में उतरे राज्यमंत्री सुनील भराला, मेरठ मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

 कोरोना से जंग जीतकर मैदान में उतरे राज्यमंत्री सुनील भराला, मेरठ मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

 




न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

मेरठ । उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज मेरठ मेडिकल कॉलिज में मरीजों का हालचाल लेने उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुचे और मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण  साथ ही मरीजों की सुनी समस्या सुनने के बाद मेडिकल स्टाफ को बेहतर से बेहतर इलाज करने के लिए दिए निर्देश, जमीनी नेता सुनील भराला ने मेडिकल कॉलेज पहुंच जाना मरीजों का दर्द, लगभग एक महीने से राज्यमंत्री सुनील भराला थे कोरोना पॉजिटिव, नगेटिव रिपोर्ट आते ही मैदान पर उतरकर किया निरीक्षण।




आपको बतादें के राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला अप्रैल माह में कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे उसके उपरांत मातृ सदन भराला में एकांत एकांतवास में रहे, लगभग महीने भर  कोरोना से जंग जीतने के बाद जैसे ही वो ठीक हुए और डॉक्टरों ने उन्हें  जाने की इजाज़त दी तभी आज उन्होंने मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुचे, मेडिकल प्रांगण में दो घंटे में पूरी बारीकी से निरीक्षण किया व भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया जहां भोजन स्वच्छ व अच्छी क्वालिटी में दिया जा रहा है तथा मरीज़ों के कंट्रोल रूम में बैठकर के मरीज़ों के हाल चाल भी लिए ,जिस कण्ट्रोल रूम में मरीज़ों के तीमारदार अपने मरीज़ के बारे में हालचाल जानते हैं उसमें प्रतिदिन लगभग 70- 110 तक फोंन आते हैं मरीज़ों का हाल देते हैं मेडिकल कॉलेज का स्टाफ़ उनके फ़ोन नंबर लगाते है मरीज़ का नाम लिखता है और तीमारदारों की बातचीत करा रहे है , वही निरीक्षण के दौरान भराला ने जूनियर डॉक्टरों से भी बातचीत की और धन्यवाद दिया जो रातों रात परिश्रम कर रहे , वही राज्यमंत्री ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा CMS को निर्देश दिया कि आप इस टाइप की कमी को देखते हुए पूर्व सैनिक डॉक्टरों को कोरोना योद्धाओं में लगाने का काम करे तथा बोर्ड नर्स की कमी पूरी करने के लिए विज्ञापन निकाले साथ ही साथ ही भराला इस दौरा मरीज़ों के तीमारदारों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम 30 मरीज़ों को तीमारदारों से मिलाने का काम भी किया

सुनील भराला ने कहा आज हमें कमियां खोजने की आवश्यकता नहीं है मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है, हम कंधे से कंधा मिलाकर के डॉक्टरों के साथ खड़े हुए हैं पूरी सरकार खड़ी हुई है कोरोना मरीज़ का अच्छे से अच्छा इलाज हो तीमारदार को मरीज़ के बारे में पूरी जानकारी दी जाए,ऐसा भी निर्देश किया है उनके साथ ही मेडिकल कॉलेज का पूरा स्टाफ़ व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह , CMS धीरज बालियान सहित कई अधिकारी गण निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

2 comments:

  1. उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज बराला पिछले 20 दिन से परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव चल रहे थे होम आइसोलेशन में रहते हुए रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सैकड़ों मरीजों को भर्ती कराना और ऑक्सीजन सुंदर दिलवाना दिन-रात टेलीफोन पर मदद करने के बाद आज मेडिकल कॉलेज के कोरोनावायरस कोविड-19 सेंटर वार्ड में पहुंचे अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा किसी भी मरीज का हित नहीं होना चाहिए और केंद्र और प्रदेश सरकार इनकी सुरक्षा जिम्मेदारी निभानी चाहिए

    ReplyDelete

Your Ads Here

Your Ads Here